You are currently viewing 24GB‌ की Big RAM और बहुत ही कम कीमत पर लांच होने वाला है OnePlus का ये New स्मार्टफोन! iphone 15 को मिलेगी कड़ी टक्कर

24GB‌ की Big RAM और बहुत ही कम कीमत पर लांच होने वाला है OnePlus का ये New स्मार्टफोन! iphone 15 को मिलेगी कड़ी टक्कर

OnePlus 12: इस नए स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से मोबाइल बाजार मे हलचल मची हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को इस महीने या सितंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा, और फिर अगले उसके अगले महीने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग हो सकती है.

Oneplus 12 leaks

रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 SoC मिल सकता है. साथ ही इसमें हैसेलब्लैड ब्रांडिंग कैमरा मिलेगा (जो की बहुत ही आकर्षक होता है) चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के लेटेस्ट लीक के मुताबिक फोन में 24GB Ram देखने को मिलेगी अगर ऐसा होता है तो ये काफी बड़ा अपग्रेड है जो मल्टीटास्किंग को बेहतर करने में मदद कर सकता है.

धांसू कैमरा सेटअप

इसके अलावा कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर सेटअप मिल सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और पेरिस्कोप लेंस के 64 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. यह कैमरा सेटअप अपने आप मे एक अद्भुत मिसाल होगा जो की iPhone जैसे बड़े कंपनी को भी टक्कर देने का काबिल है।

North Korea मे ज़रुरत की इन मामूली चीजों पर भी लगा हुआ है बैन
North Korea मे ज़रुरत की इन मामूली चीजों पर भी लगा हुआ है बैन

Sony का कैमरा सेटअप

मिडिया रिपोर्टें मे सामने आया है कि इसके प्राइमेरी कैमरा में Sony IMX9xx सेंसर मिलेगा. इसके अलावा इसका पेरीस्कोप लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा. फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.

5400mah बैटरी और 100W fast charging

बैटरी के मामले में भी ये फोन iPhone को मात देता साबित होगा क्योंकि इसमे ग्राहकों को 5400mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. यह फोन 100w की चार्जिंग पर 15 मिनट मे ही 80% चार्ज होजाएगा।

Oneplus 12 मे मिलेगी curved display

OnePlus 12 मे हमे कर्व्ड (curved) डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमें कि राउंड कॉर्नर मिलेंगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने हाइलाइट फीचर अलर्ट स्लाइडर को भी फोन में देगी. बता दें कि वॉल्यूम बटन के ठीक ऊपर कंपनी अलर्ट स्लाइडर देती है, जिससे वाइब्रेशन, साइलेंट और रिंगिंग सेट करना आसान हो जाता है. यह फिचर्स भी iPhone मे दिए गए फिचर्स को टक्कर देने मे कारगर हैं।

Oneplus 12 की कीमत

ONEPLUS 12 की कीमत की बात करें तो इसे लेकर तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर कंपनी के पिछले मॉडल से अंदाज़ा लगाया जाए तो भारत में OnePlus 11 5G की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है, और इस हिसाब से और तगड़े फीचर्स को देखते हुए ये हिंट मिलता है कि कंपनी आने वाले फोन को भी प्रीमियम रेंज में पेश कर सकती है.

Read More New Nokia N73 5G का 200MP Camera कर देगा Samsung की guarantee खतम! किमत इतनी की कोई भी खरीद डाले

Leave a Reply