Mini Cooper SE
यह एक ब्रांड है जो अपने स्टाइलिश गाड़ियों और दमदार धांसू इंजन के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में हाल ही में कंपनी ने अपनी छोटी मगर फाडु कार Mini Cooper SE की बुकिंग खोली दी है। लेकिन कंपनी ने इस धाकड़ कार की सिर्फ 40 यूनिट्स की बुकिंग के लिए विंडो ओपन की है जो की बहुत ही कम है बिक्री को देखते हुए कंपनी इसे बढ़ा भी सकती है।
Mini cooper se कार मे है दमदार इंजन गजब का है टार्क
इस छोटे मियां कार में जो इंजन है वो 184 PS की पावर देने कि क्षमता रखता है। Mini Cooper SE मे जो फार्स्ट चार्जर गे उससे यह केवल 36 मिनट में चार्ज हो जाती है। Mini Cooper SE के डैसबोर्ड मे 5.5- इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह कई अट्रैक्टिव कलर में ऑफर की जा रही है। इस कार में 8.8- इंच डिस्प्ले के साथ जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
Read More – Oneplus दे रहा damaged phone पर free screen replacement: सुविधा का लाभ उठाएं
Mini Cooper SE में फ्रंट पैसेंजर सोफ्टी और एयरबैग्स
इस कार कार में हीटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। यह कार ट्वीन सनरूफ के साथ आती है। Mini Cooper SE में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ABAS और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स
कार में क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा भी दिया गया है। फिलहाल कंपनी अपनी Mini Cooper SE में केवल 1 ही वेरिएंट ऑफर कर रही है। भविष्य मे हमे इसके और भी संस्करण देखने मिल सकते है। यह बेहद स्टाइलिश कार है, जिसकी हैडलैंप इसका एक बड़ा अट्रैक्शन हैं। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस हैचबैक कार है।
एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 270 km तक चलती है Mini Cooper se – अगर हम बात करे इस कार की किमत और माइलेज की तो Mini Cooper SE बाजार में शुरुआती कीमत 50.9 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस लाजवाब कार में 32.6 kWh की बड़ी बैटरी के साथ पैक किया गया है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 270 km तक चलती है। यह बेहद लग्जरी और कम्फर्टेबल कार है। इसके लुक्स और डिजाईन पर लड़कियां अक्सर फिदा हो जाती है।
इस तरीके कि है चार्जिंग सुविधा
- 50 kW DC Charger: 80% in 36 mins.
- 11 kW AC Charger: 80% in 2 hours 30 minutes.
- 2.3 kW AC Charger: 80% in 9 hours 43 minutes
Read More – Maruti Swift hybrid 40kmpl माईलेज के साथ मार्केट में दी दस्तक! अन्य कंपनियों को आया पसीना