Grand Vitara Hybrid: दोस्तों कहीं आप भी एक बेहतरीन माइलेज तथा शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक कार की खोज में है। तो आज मैं आपकी इस कमी को पूरा करने वाला हूं। आपकी इस कमी को Grand Vitara कार पूरा कर सकता है। इसके साथ इस कार में आपको एक नया सिस्टम दिया गया है। जो Acoustic Vehicle Alerting System के अंतर्गत आपके कार के आसपास कोई भी व्यक्ति या फिर कोई गाड़ी खड़ी होती है। तो यह सिस्टम आपको सचेत करता है।
Grand Vitara Hybrid माइलेज
बरसात के समय में ज्यादा बारिश होने के कारण चार्जिंग की बहुत ही दिक्कत होती है। तथा इलेक्ट्रिक कार ना चार्ज हो पाने पर लोगों का सबसे बड़ा दिक्कत बन जाता है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि Grand Vitara Hybrid में आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है। 21kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिलती है। 21-22 किमी/लीटर का माइलेज मैं इस गाड़ी के सहारे प्राप्त किया।
Grand Vitara Hybrid इंजन
यह कार आपके फ्यूल बिल को कम करता बल्कि होने वाले प्रदूषण को भी कम करता है। इस गाड़ी में टोयोटा का इंजन कंबाइंड रूप से 116hp पावर को जनरेट करने में सक्षम रहता है। अधिक आवाज किए बिना यह इंजन रियल टाइम में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल कॉम्बिनेशन ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा बेहतर बनाता है।
Grand Vitara Hybrid फीचर्स
इस गाड़ी के अंदर कई घंटे बिताने के बाद मुझे अनुभव हुआ कि इस गाड़ी का इंटीरियर काफी अच्छा है। डैशबोर्ड के निचले हिस्से में गोल्ड एक्सेंट, फॉक्स लेदर इंसर्ट के डिज़ाइन को शानदार बनता है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स के बारे में जाने जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें,कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक शहीद कई फीचर्स दिए गए हैं।
Grand Vitara Hybrid कीमत
अगर हम इस गाड़ी के शुरुआती प्राइस के बारे में बात करें। तो वह लगभग 10.45 लाख एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। इस गाड़ी में अच्छे फीचर्स होने के कारण गाड़ी के ऑन रोड प्राइस में कुछ आपको इस इजाफा देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें:-
Apache RTR 160 4V नए अवतार में आएगी यह गाड़ी जाने इसके इंजन, माइलेज और फीचर के फुल डिटेल
Royal Enfield Classic Bobber 350 बाहुबली अंदाज में दे रही है दस्तक देख कीमत और फीचर्स की जानकारी..!