You are currently viewing Honda Elevate के देखे सभी स्पेसिफिकेशन लुक और फीचर्स में होंडा क्रेटा को देगी टक्कर क्या होने वाला है इसमें खास यहां देखें

Honda Elevate के देखे सभी स्पेसिफिकेशन लुक और फीचर्स में होंडा क्रेटा को देगी टक्कर क्या होने वाला है इसमें खास यहां देखें

कंपनी हर साल भारत में एक्सयूवी लवर के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को मार्केट में ला रहा है। तथा इसमें होंडा की ब्रांड न्यू एलीवेट को भी शामिल किया गया है। मार्केट में आने के बाद इस गाड़ी का रिस्पांस काफी ज्यादा अच्छा देखने को मिल रहा है। ऐसा कंपनी का कहना है। मार्केट में इस गाड़ी का मुकाबला क्रेटा किआ सेल्टॉस के साथ तथा सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे अन्य पापुलर एक्सयूवी के साथ होने वाला है। Honda Elevate को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी ज्यादा क्रेच देखने को मिलता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Honda Elevate के सभी फीचर्स माइलेज तथा पावरफुल इंजन के बारे में बताने वाले हैं। इस गाड़ी का आनंद आपको लॉन्ग ड्राइव पर काफी अच्छा अनुभव दे सकता है।

Honda Elevate गाड़ी की होगी शानदार साइज

Honda Elevate की साइज के बारे में बात करें। तो अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी साइज आपको थोड़ी बड़ी देखने को मिल सकती है। लेकिन उसके साथ आपको इसमें एडवांस फीचर्स तथा एक शानदार इंजन पावर की सुविधा को भी जोड़ा गया है। आइए एक नजर डालें इसके साइज के ऊपर Honda Elevate की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। आप इस गाड़ी को लॉन्ग ड्राइव पर पर हिचक ले जा सकते हैं क्योंकि इसमें सामान रखने के लिए आपको 458 मीटर की जगह मिल जाती है।

Honda Elevate क्या होगा लुक और डिजाइन

Elevate मिड साइज एक्सयूवी सेगमेंट में होंडा की एक शानदार पेशकश है। जिसका भारी डिजाइन काफी मजबूत जो बोल्ड रखा गया है। इस गाड़ी का अगला भाग लोगों का नजर अपनी ओर आकर्षित करता है। तथा इसके साथ-साथ शार्प कैरेक्टर लाइंस एवं अनूठी रियर डिजाइन जैसी सुविधा को भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे एक्सयूवी का सड़क पर काफी दमदार मौजूदगी का अनुभव होता है। मैन मैक्सिमम मशीन मिनिमम डिजाइन सिद्धांतों के तौर पर कार्य करता है। इन सब के अलावा भी इसमें आपको शानदार स्पीच वाला इंटीरियर केबिन तथा विशाल बेडरूम और मी रूम जैसी सुविधा देखने को मिलेगा।

Honda Elevate एक नजर डालें कलर ऑप्शन पर

यूजर की अलग-अलग डिमांड और दिलचस्प को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे कई अलग रंगों में तैयार किया है। जिसमें सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन वैरिएंट्स शामिल हैं। जैसे रंगों की सुविधा कुछ इस प्रकार दी गई है। ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर जैसे रंगों के साथ मार्केट में इस गाड़ी को उपलब्ध कराया गया है। इन रंगों से यह एक्सयूवी का अपना एक अलग पहचान बनता है। तथा लोगों का नजर अपनी ओर आकर्षित करता है। और यह देखने में भी काफी आकर्षित लगता है।

Honda Elevate ऐसा होगा इंजन पावर

इस गाड़ी के इंजन में कुछ इस प्रकार की सुविधा दी गई है जैसे 1.5 लीटर के i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन से लैस है। जो की सेक्स स्पीड एमपी और वेरिएबल ट्रांसमिशन सीवीटी के हित में होता है। 9 kW (121 PS) का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता को रखता है।

Honda Elevate कुछ अलग होगा माइलेज

Honda Elevate की पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट का माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीटी वजन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर का होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह आरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े रहेंगे। और इसमें आपको रियल वर्ल्ड माइलेज ड्राइविंग की सुविधा अलग-अलग स्थितियों पर निर्भर करेगी।

Honda Elevate ऐसा होगा फीचर्स

Honda Elevate में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेक मिनट सिस्टम और 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधा मिल जाएगी। तथा इसमें वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी की सुविधा को भी ऐड किया गया है। वहीं इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो एक्सयूवी में सुरक्षा को लेकर होंडा बहुत ही सतर्क रहता है। इसमें आपको कई एक्टिव हो पैसिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी की व्यवस्था दी गई है जिसमें होंडा सेंसिंग का एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम ऐप जैसी एप्लीकेशन को भी शामिल किया गया है।

Honda Elevate कीमत होगा इतना सस्ता

जब यह लंबे इंतजार की बात मार्केट में आया था। तब Honda Elevate कीमत को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई थी। Honda Elevate कि शुरुआती कीमत 11लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होती है। जो की 16 लाख रुपए तक जाती है।

इसे भी पढ़े

JHEV Alfa R1 Electric Scooter माइलेज में है सबका बाप कीमत भी सस्ता और देखने में भी लगता है काफी आकर्षक..?

Kia Carens EV अगले साल लॉन्च करने वाली है, सबसे लग्जरियस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज वाली कार.!

अपडेट के बाद मार्केट में आ गई Hero Karizma XMR की नई फीचर्स वाली गाड़ी, जाने इसके कीमत और एडवांस इंजन के बारे में

Leave a Reply