Anand Mahindra Under water Hotel Video:
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आनंद महिन्द्रा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आए दिन वायरल तस्वीरें और वीडियो पर अपना रिएक्शन भी देते रहते हैं।
इस बार आनंद सर ने पानी के अंदर बने अंडरवॉटर होटल का वीडियो (Anand Mahindra Underwater Hotel Video) शेयर किया और ट्वीट में लिखा है कि ‘मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल। मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई कि यहां सप्ताह के अंत में रुकना आरामदायक और रोमांचक रहेगा। लेकिन मैं सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यहां मुझे झपकियां भी आएंगी… मैं को कांच की छत में रात भर दरारें ढूंढ़ते हुए जागता ही रहूंगा।’
एक रात का किराया सुन उड़ जाएंगे होश फट जाएगा दिमाग
जी हां दोस्तों इस होटल का शौक पालना भी अमीरो का ही काम हो सकता है। इस होटल की खूबसुरती जहां लोगों के आकर्षित कर रहा है वहीं होटल में ठहरने करने का किराया इतना ज्यादा कि आप चौंक जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यहां चार रात का पैकेज लेने के लिए तकरीबन 2 लाख डॉलर यानी 1.6 करोड़ रुपये खर्च आता है। यदि एक रात के हिसाब से किराया निकालें तो ये करीब 40 लाख रुपये बैठता है।
कुछ एसा नजारा है अडरवॉटर होटल का
आनंद महिंद्रा जिस अंडरवॉटर होटल का वीडियो ट्विटर पर शेयर (Anand Mahindra Tweet Video) किया है, उसका नाम दि मुराका (The Muraka Hotel) है। यह होटल दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल है। यह होटल समुद्र तल से लगभग 16 फीट नीचे बना हुआ है। जिसमें 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यूब का मजा लिया जा सकता है। यह अपने आप मे एक नया अजूबा है।
आनंद जी ने करवा दिए दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल का टूर
30 सेकेंड के इस वीडियो में दि मुराका अंडरवॉटर होटल का पूरा टूर कराया गया है। नीले रंग में रंगे इस होटल का सुइट काफी लग्जरी और आलीशान दिख रहा है। इसके कांच की दीवारों के बाहर पानी में मछलियों का झुंड नजर आ रहा है। जो अलग सा एहसास दिलाता है।
Read More – पेरिस Eiffel Tower में मिली बम की धमकी! पुलिस द्वारा कराया गया खाली