You are currently viewing Ather Rizta इंडिया की है बिगेस्ट फैमिली स्कूटर जिसमें दिया गया है 160 किलोमीटर का बेहतरीन रेंज
Ather Rizta

Ather Rizta इंडिया की है बिगेस्ट फैमिली स्कूटर जिसमें दिया गया है 160 किलोमीटर का बेहतरीन रेंज

Ather Rizta इंडिया की पहली फैमिली स्कूटर हो गई है, जिसमें हमें बेहतरीन मोटर और पावरफुल बैटरी दिया गया है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है, यहां बैटरी 2.9 किलोवाट की बैटरी है जो की बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में परफॉर्मेंस कर रही है। Ather Rizta के हमें दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जिसमें पहले वेरिएंट S वेरिएंट है, और दूसरा Z वेरिएंट है वहीं पर इसमें हमें दो डिफरेंट टाइप के मोटर और बैटरी देखने को मिलते हैं जिसकी रेंज 105 किलोमीटर और दूसरे की 160 किलोमीटर तक की है।

इसकी टॉप स्पीड की बात करें या 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, साथ ही दोस्तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें कई डिस्टली फीचर्स दिए गए हैं जो की नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है आई फिर इसके हम सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं

Ather Rizta के फीचर्स

Riding Range123 Km
Top Speed80 Kmph
Kerb Weight119 kg
Battery Charging Time8.3 Hrs
Seat Height780 mm
USB Charging PortYes

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो दोस्तों इसमें हमें दो वेरिएंट देखने को मिलता है, जिसमें हमें 2.9 kwh और 3.7 kwh बैट्री पैक के साथ इसको दिया गया है। वहीं पर इन दोनों वेरिएंट की रेंज भी अलग-अलग दी गई है, जिसमें पहले की रेंज 105 किलोमीटर की है। वहीं पर दूसरे की रेंज 160 किलोमीटर की है आपके दोस्तों बता दो कि इन दोनों की टॉप स्पीड एक ही है जो की 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर भी बहुत ही पावरफुल है जो की अधिकतम ऊर्जा को जनरेट करता है। 

Ather Rizta के मॉडल और डिजाइन

Ather Rizta
Ather Rizta

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल और डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें हमें नए डिजाइन देखने को मिलती है। जिसको ओल्ड पारंपरिक डिजाइन में तैयार किया गया है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी काफी बढ़िया है, जिसमें एक परिवार बैठने की पर्याप्त जगह है इसमें 3 लोग बैठकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेगमेंट में काफी प्रभाव देखने को मिलता है,

जिसमें हमें माउंटेड एलईडी हेडलाइट के साथ बड़ा फ्लोर बोर्ड दिया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की साइड में लंबे फुट बोर्ड और बॉडी कलर में साइड पैनल देखने को मिलता है।

इसके साथ दोस्तों इसमें हमें 54 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है इस इस स्कूटर में हमें कॉल रिप्लाई व्हाट्सएप रिव्यू जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप इसमें APP कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट सिस्टम का Use कर सकते हैं, जो कि यह हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है इसमें हमें नए स्किन कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें की Rear स्लिप का पता लगाने के लिए सेंसर का उपयोग किया गया है।

Ather Rizta की कीमत

भारतीय बाजार में कीमत बहुत ही काम रखी गई है, जिसमें आपको बेहतरीन डिजिटल फीचर भी देखने को मिलते हैं वहीं पर इसकी कीमत 1,12000 से शुरू होती है जो की 1,47000 तक लास्ट प्राइस रखी गई है।

इसे भी पढ़े –

आ गई इलेक्ट्रिक स्कूटर से तेज चलने वाली Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल 30km की बेहतरीन माइलेज के साथ मिल रही है टॉप स्पीड

शहर की सड़कों पर Xiaomi Electric Scooter 4 Pro (2nd Gen) के साथ करें स्टाइलिश राइडिंग और उठाएं फीचर्स का अनुभव

This Post Has 2 Comments

  1. bestiptv-smarters

    helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

  2. streameastweb

    you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic

Leave a Reply