You are currently viewing Hero Splender Plus Xtec: जानिए किंमत और फीचर्स

Hero Splender Plus Xtec: जानिए किंमत और फीचर्स

Hero Splender Plus Xtec को भारत मे 74590 रूपये मे लॉन्च किया गया है नई बाईक सेगमेंट फस्ट फूल डिजिटल मीटर फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कने्टिव्हिटी सुविधाये दी गई है.

फीचर्स

आपको इस नये हिरो स्प्लेंडर मे कही सारे हिरो एक्स टेक के फीचर्स मिलेंगे एग्जांपल के तौर पर आपको इसमें डिजिटल कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीड आउट के साथ हि साथ कहीं सारे अलर्ट की सुविधाएं मिलती है। इस नए हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक मैं कई सारे फीचर्स आपको ऐसे मिलने वाले हैं। जिनसे आपके होश उड़ जाएंगे।

नये फीचर्स

आपको इसमें रेगुलर वेरिएंट की तरह इस नई बाइक मे फ्रंट टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शार्क अब्जाॅब‌र रियल रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रोलिक शाॅक अब्जाॅब‌र, 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8 लिटर का फ्यूल टॅंक जैसे एक से बढ़कर एक फीचर मिलेंगे।

इंजन

Hero splender plus XTEC बाईक का इंजन एक 92.2cc का एयर-कूल्ट,4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर,OHC इंजन हे जो 7.91ps की मॅक्सिमम पावर प्रदान करता है. और 8.05Nm ki मॅक्सिमम टार्क उत्पन्न करता है. यह इंजन फ्युल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है. जो प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. और फ्यूल इकॉनोमि को बढा़ता है.

किंमत और वेरीएंट

बात अगर किंमत की करे तो नई हिरो पैशन XTEC ड्रम ब्रेक वेरीएंट की किंमत 74,590 रुपये और फ्रंट डिस्क ब्रेक व्हेरिएंट की एक्स शोरूम किंमत 78,990 रुपये है इस बाईक मे आपको 4 कलर ऑप्शन मिलते है. जैसे टोरनाडो ग्रे स्पार्कलिंग बीटा ब्लू कैनवास ब्लैक और पर्ल वाईट कलर ऑप्शन मिलेंगे कहा जा रहा है. ये बाईक पहले के मुकाबले 1200 रुपये महंगी होगी.

इसे भी पढ़े :-

jeep wrangler unlimited facelift price: इस दिन लांच होगी मार्केट में ये शानदार जीप रैंगलर फेसलिफ्ट मॉडल क्या होगी कीमत यहां जाने

Bajaj Chetak: 60 हजार रूपए में 120 km की रेंज वाला शानदार स्कूटर

आम आदमी की जेब मे होगी फिट Xiaomi की ये 1000km रेंज वाली New Electric Car

BYD Tang की 700km रेंज ने Nexon Ev को किया सोचने पर मजबूर! क्या अब होगा भारतीय Ev’s का खेल खत्म?

Leave a Reply