मारुति सुजुकी स्विफ्ट मसूदा वक्त में भारत की सबसे पॉपुलर तथा लोकप्रिय कार मानी जा रही है। अगर इसके सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप वैरियंट की बात करें तो वह Maruti Swift Zxi Plus है। इस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹800000 एक्स शोरूम प्राइस से स्टार्ट होती है। इसमें आपको कई सारे सुविधा देखने को मिलेगी। तथा मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली इस पेट्रोल कार का माइलेज भी लाजवाब रहता है। और आपको बता दे कि इस मॉडल से 23.2 केपीएल तक का बढ़िया माइलेज भी मिलता है। लिए नीचे जाने इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
Maruti Swift Zxi Plus मंथली इतना देना पड़ेगा EMI
अगर आप Swift Zxi Plus वेरिएंट के कार को ऑन रोड प्राइस में लेते हैं। तो इसकी कीमत लगभग 8,47,355 रुपए पड़ती है। और वही लगभग इस पर आपको 9% की ब्याज दर के हिसाब से 7,46,355 रुपए कार का लोन मिलेगा। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको लगभग 5 साल तक के लिए हर महीने 15,493 रुपए ईएमआई की भुगतान करनी पड़ेगी। और आप इसे फाइनेंस करा कर अपने घर ले जाते हैं तो 5 साल के भीतर लगभग 1.83 लाख आपको इसके ब्याज तौर पर जमा करना पड़ेगा।
Maruti Swift Zxi Plus एक नजर डालें इसके फीचर्स पर
इस वेरिएंट की कीमत लगभग आपको 8.30 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पड़ जाती है। इसमें आपको एलईडी प्रोटेक्टर हेडलैंप्स एलइडी डे लाइट रनिंग जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन सबके अलावा भी इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स को ऐड किया गया है जैसे इसमें आपको ड्राइवर सीट हाई, एडजेस्टर, लैगेज रूम, लैंप तो ट्विटर वायरलेस, चार्जिंग रियल, वाईपर और वॉश जैसे सुविधा देखने को मिलेंगे।
Maruti Swift Zxi Plus इंजन का मसला
अगर हम इसके इंजन की तरफ देख तो वह भी काफी जोरदार रहता है इसमें आपको ट्रांसमिशन मैन्युअल फ्यूल के साथ-साथ 1197 सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाता है और 80.46 बीएचपी 24.8 पावर का टार्क जनरेट करने के लिए सक्षम रहता है। वहीं इसकी बूट स्पेस लगभग 265 लीटर की होती है। जो की एक शानदार स्पेस माना जाता है। अगर आप कम कीमत पर एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
Maruti Swift Zxi Plusकीमत
इस Swift Zxi Plus का एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.99 लाख रुपए रखी गई है। इसमें लगभग 5-6 वेरिएंट उपलब्ध रहती है। आप अगर इसके टॉप वर्जन की तरफ जाते हैं। तो उसमें आपको इसके दाम में इजाफा देखने को मिलेगा
इसे भी पढ़ें
Yamaha Aerox 155 एक ही गाड़ी में मिलने वाला है स्कूटर और बाइक का मजा यहां देखें फुल डिटेल रिव्यू
Hero Mavrick 440: 210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत फीचर्स और स्पेसफिकेशन