You are currently viewing 50MP DSLR कैमरा और 12GB RAM के साथ बजट मे लांच होगा Motorola का‌ ये दमदार फोन

50MP DSLR कैमरा और 12GB RAM के साथ बजट मे लांच होगा Motorola का‌ ये दमदार फोन

मोटो एज 40 नियो भारत में 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है.

50MP DSLR कैमरा और 12GB RAM के साथ बजट मे लांच होगा Motorola का‌ ये दमदार फोन

अगर आप भी एक कम बजट मे साफ UI वाला फोन जिसमे कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी हो ऐसा फोन लेने के बारे मे सोच‌ रहे है तो बजट में दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लांच होने वाला है। सितंबर महीने की शुरुआत में मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Neo नामक नए स्मार्टफोन को यूरोप में पेश किया था। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की कीमतें सामने या गई हैं। रिपोर्ट की माने तो इसे 21 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और इसमें क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे चलिए जानते हैं…

Moto Edge 40 Neo के फिचर्स

  • Moto Edge 40 Neo मे डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस होगा।
  • इस फोन में 13MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर मिलेगा।
  • स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरे से लैस होगा।
  • मोटो एज 40 नियो में एक घुमावदार कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें एक सेंटर पंच-होल नॉच होगा।
  • इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला pOLED डिस्प्ले होगा।
  • डिवाइस में एनएफसी कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट की सुविधा भी हो सकती है।

Moto Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशन

  • इस नए स्मार्टफोन में 6.55-इंच का कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल नॉच के साथ आएगा।
  • Moto Edge 40 Neo मे मीडियाटेक डाइमेंशन 1050, माली जी77 जीपीयू देखने को मिल जाएगी।
  • मेमोरी और स्टोरेज के मामले मे यह फोन12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मे उपलब्ध होगा।
  • यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
  • कैमरा के मामले मे इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP लेंस दिया जाएगा।
  • इस फोन मे 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग को लिए इसमे 5000mAh की बड़ी बैटरी, 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
  • साथ ही पानी से बचाने के लिए इस फोन मे IP68 रेटिंग दि जाएगी।

लांच की तारीख एवं अन्य विवरण

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मोटो एज 40 नियो को भारत में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग EUR 399 (लगभग 35,306 रुपये) से शुरू होती है। मोटो एज 40 नियो भारत में 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है, और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। भारत फोन तीन कलर ऑप्शन- कैनाल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में आएगा।

Read More | सेल मे कम कीमतों पर मिल रहा है 200MP कैमरा वाला ये नया 5G स्मार्टफोन साथ ही ईयरबड्स मुफ्त

Leave a Reply