Hero Glamour: Hero जो की एक प्रशिद्ध भारतीय बाइक मेकर ब्रांड है अपनी नयी बिकी Hero Glamour को लांच कर चूका है जो 60KmpL+ का माइलेज देगी ऐसा दवा कर रहा है नए फीचर्स और धमाकेदार स्पेसिफिकेशन से लैस ये बाइक अब भारत की सड़को पर धूम मचाने आ चुकी है ऐसे इसके कुछ बेसिक फीचर्स की बारे में जानते है:
हीरो मोटोकॉर्प ने आज नई हीरो ग्लैमर के लॉन्च की घोषणा की। 82,348 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, मोटरसाइकिल का नया अवतार अब कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है।
नई Hero Glamour के केंद्र में 125cc का इंजन है, जो अधिकतम 10.8PS की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हीरो मोटोकॉर्प की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) तकनीक से लैस, मोटरसाइकिल 63kmpl (दावा) का माइलेज देती है।
Hero Glamour
नई Hero Glamour में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। चेकर्ड धारियां मोटरसाइकिल के समग्र स्पोर्टी लुक को बढ़ाती हैं। सवार और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए सीट की ऊंचाई क्रमशः 8 मिमी और 17 मिमी कम कर दी गई है।
मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स – ड्रम और डिस्क में पेश किया जा रहा है। नीचे वैरिएंट-वार हीरो ग्लैमर की कीमतें (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) दी गई हैं।
- हीरो ग्लैमर ड्रम ब्रेक – 82,348 रुपये
- हीरो ग्लैमर डिस्क ब्रेक – 86,348 रुपये
कहा जा रहा है की ये बाइक 125CC की रेंज में आने वाली ज्यादातर बाइक को मुँह तोड़ जवाब देगी जितना ज्यादा इस बाइक का माइलेज बताया जा रहा है ये अपनी रेंज एक अव्वल बाइक होगी जो हर भारतीय के मन को भने वाली है|
ALSO READ – Vivo V26 Pro: DSLR की बैंड बजाकर लड़कियों को करेगा इम्प्रेस ऐसी है camera quality