You are currently viewing Nokia G310: iPhone को लगने लगा है डर जब से मार्केट में तबाही मचा रहा है ये धाँसु फोन! 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी

Nokia G310: iPhone को लगने लगा है डर जब से मार्केट में तबाही मचा रहा है ये धाँसु फोन! 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी

Nokia New 5G smartphone Price and Specifications

नोकिया शुरू से ही एक ऐसी कंपनी रही है जो जब भी कोई नया स्धीमार्टफोन लांच करती है तो मार्केट में तहलका मचा रे रख देती है। इस बार भी Nokia ने ऐसा ही बवाल कर दिया है अपना नया स्मार्टफोन Nokia G310 लांच करके। Nokia भारत सहित कई देशों में अपने फोन्स लॉन्च करता है. अब अमेरिका में कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम Nokia G310 रखा गया है।

यह एक बजट स्मार्टफोन है इसकी खुबी यह है कि खराब होने पर यूजर इसे खुद ही रिपेयर कर सकता है. यह नोकिया के QuickFix technology पर आधारित है। यूजर आसानी से डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग पोर्ट जैसे कॉम्पोनेंट्स को खुद से बदल सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है Nokia G310 की कीमत (Nokia G310 Price In India) और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स….

Read More Happy Raksha Bandhan, Realme 10 Pro 5G बना हुआ है बहनों कि पहली पसंद! अपनी बहन को चुपके से कर दो गिफ्ट बहन हो जाएगी खुश

अगर हम डिस्प्ले पेनल की बात करे तो Nokia G310 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है। और इस फोन मे Snapdragon 480+ SoC लगा हुआ है जो कि बहुत ही आधुनिक और जानदार प्रोसेसर है। Nokia G310 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia G310 में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, और कैमरे के मामले अब नोकिया सबकी छुट्टी करने वाला है।

Read More Vivo V27 5G: इस Raksha bandhan पर भाई या बहन के लिए इससे अच्छा तोहफा कोई हो ही नहीं सकता! 50mp कैमरा लगाता है चार चांद

दोस्तों अगर हम बैटरी की बात करे तो इस फोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है।फोन OZO ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है. यह ऑडियो प्लेबैक क्वालिटी को बढ़ाता है. इसमें एनएफसी चिप और बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी है. फोन में पहले से ही एंड्रॉइड 13 इंस्टॉल्ड मिलता है. जो कि इसे तेज गति से काम करने के लिए मदद करता है।

अब सबसे जरूरी बात है इस फोन कि किमत भारतीय बाजार मे क्या होने वाली है। नोकिया G310 5G की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. इस फोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 186 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) है.

Read More Oppo Find N3 Flip: Oppo ने Launch किया नया Foldable phone: Geekbench score, launch date

Leave a Reply