You are currently viewing दिलों पर वार करने वाला डिजाइन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला OPPO का New फोन जल्द ही होगा लांच बजट मे होगा फिट

दिलों पर वार करने वाला डिजाइन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला OPPO का New फोन जल्द ही होगा लांच बजट मे होगा फिट

Oppo A78 New Smartphone: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OPPO मार्केट में कई दमदार स्मार्टफोन को पेश करती रहती है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। OPPO ने इंडियन मार्केट में अपना नया फोन OPPO A38 बहुत जल्द लांच करने वाली है।

यह भी पढ़ें | Realme के इस स्मार्टफोन ने मार्केट में 12 GB RAM और DSLR कैमरे के साथ मचाया तहलका

Oppo A78 डिस्प्ले और प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन कंपनी की UAE वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और यह Mediatek चिपसेट से लैस है। इस फोन को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) से प्रमाणन मिल चुका है। स्मार्टफोन को इंडिया में दो कलर ऑप्शन-ब्लैक और गोल्ड में लांच होने वाला है। कंपनी इसे बेहद सस्ते दाम में लांच कर सकती है।

यह भी पढ़ें | Realme C35: मात्र 12 हज़ार रूपए की कीमत में launch हुआ यह स्मार्टफोन एक साल बाद भी लोगो की पहली पसंद बना हुआ है यह स्मार्टफोन, Gift देने के लिए एक खतरनाक स्मार्टफोन दमदार performance के साथ

Oppo A78 कैमरा सेटअप

A78 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और LED फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 5G SA/NSA और डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।

बैटरी और अन्य फिचर्स

A78 में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट दिया गया है। इसके रियर पैनल में भी चमकदार डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है और डिवाइस का साईज 163.74 x 75.03 x 8.16 मिमी होगा। इसका वजन महज 190 ग्राम होगा। स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक में एंट्री करेगा।

यह भी पढ़ें | Realme Narzo 60X: Apple का घमंड चूर- चूर करने 6 सितम्बर को मार्किट में लेगा entry! specification leaked

Leave a Reply