आखिर क्यों Audi के लोगो मे सिर्फ 4 ही Rings है 5 नही? क्या आपने कभी यह सोचा कि ऑडी के लोगो में आपस में जुड़े हुए चार छल्ले क्यों हैं? क्या यह बस ऐसे ही एक लोगो है या इसका कोई मतलब भी है? चलिए, जानते हैं!

ऑडी दुनिया भर में अपने लग्जरी कारों के लिए फेमस है. यह जर्मनी की कार निर्माता कंपनी, जिसका मालिकाना हक फॉक्सवैगन ग्रुप के पास है

ऑडी लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले चार अलग-अलग ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों के एकीकरण का प्रतिनिधित्व करती हैं

दरअसल, वर्ल्ड वॉर-1 (World War-1) के दौरान जर्मनी की इकोनॉमी कोलैप्स कर गई. फिर, 1930 के दशक में जर्मनी भारी मंदी के दौर से गुजर रहा था. देश की सभी कार कंपनियां बंद होने की कगार पर थीं.

ऐसे में देश की चार ऑटोमोबाइल कंपनियां, जो आपस में एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी थी, वह साथ आईं. यह कंपनियां ऑडी, होर्च, डीकेडब्ल्यू और वांडरर थीं. चारों से मिलकर 1932 में ऑटो यूनियन गठन हुआ

इसके बाद ही चार आपस में जुड़े हुए छल्लों वाला लोगो बना, जो चारों कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते थे.

यह लोगो चारों कंपनियों के बीच एकता और ताकत को दर्शाता था. लोगो के बीच में चारों कंपनियों का नाम नहीं बल्कि ऑटो यूनियन लिखा गया था, जो 1969 तक रहा 

जब 1969 फॉक्सवैगन ने ऑटो यूनियन का अधिग्रहण किया तो उसने लोगो के बीच से ऑटो यूनियन हटा दिया और सिर्फ ऑडी नाम रखते हुए चार आपस में जुड़े हुए छल्लों को रहने दिया.