You are currently viewing Yamaha Fascino 125 भारत में लांच हुई देश की पहली हाइब्रिड स्कूटर जाने इसकी कीमत और खूबियां

Yamaha Fascino 125 भारत में लांच हुई देश की पहली हाइब्रिड स्कूटर जाने इसकी कीमत और खूबियां

देश की पहली हाइब्रिड स्कूटर को भारतीय बाजारों में जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी द्वारा लांच किया गया है। इतना ही नहीं इसमें लेटेस्ट अपडेट के साथ तथा नए स्कूटर को कई सारे बदलाव के साथ मार्केट में पेश किया जा रहा है। इस स्कूटर में बिल्कुल नया एक्सीलरेटर लुक को दिया गया है। इन सबके साथ इस स्कूटर के कलर पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है इसमें आपको बिल्कुल फ्रेश कलर स्कीम देखने को मिलता है। आकर्षक लुक और दमदार डिजाइन वाले इस स्कूटर के लेटेस्ट अपडेट के साथ इसमें नया और जोरदार इंजन सुविधा देखने को मिलेगा। अगर हम कि भारतीय बाजारों में एक्स शोरूम की कीमत देखें तो वह 76,530 होती है और इसमें आपको वेरिएंट के हिसाब से दाम में इजाफा देखने को मिलेगा।

Yamaha Fascino 125 मिलेगा नया smg सिस्टम

नए Fascino 125 मैं आपको स्मार्ट मोटर जनरेट सिस्टम की सुविधा देखने को मिलेगी तथा यह इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है। जो खड़े रहने के बाद रफ्तार पकड़ने में इंजन की काफी ज्यादा मदद करता है यह यामाहा के मुताबिक इसके इंजन को काफी ज्यादा पावरफुल माना जा रहा है यह किसी भी प्रकार के रोड पर आराम से रीडिंग करने के लिए सक्षम होता है या फिर वह चढ़ाई का रास्ता हो या फिर ऊबड़ खाबड़ इत्यादि।

Yamaha Fascino 125 ऐसा पावरफुल होगा इसका इंजन

स्कूटर में काफी ज्यादा पावरफुल इंजन को लगाया गया है वहीं इसके फीचर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसका इंजन 8.6bhp अधिकतम पावर 10.3 एनएम का पिक टार्क जनरेट करने के लिए हमेशा सक्षम रहता है। इसमें आपको एक साइलेंट स्टेटस भी मिलता है जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह साइलेंट इंजन इग्निशन में मदद करता है। यानी कि इसका इंजन बिना आवाज की है चालू हो जाता है यह फीचर भारत में अभी कुछ सेगमेंट में ही उपलब्ध कराया गया है।

Yamaha Fascino 125 फीचर्स

स्कूटर के एक्सीलेटर में ही बदलाव नहीं हुए हैं बल्कि इसमें कई सारे नए फीचर्स को भी शामिल किए गए हैं लिए उन सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। स्कूटर में आपको हायर स्पीड डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ के साथ यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ इसमें कुछ नए तथा प्रमुख फीचर्स को जोड़े गए हैं। इसमें आपको एलईडी हेडलाइट डीआरएल हेड एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर एसिस्ट के साथ-साथ कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। स्कूटर के सेफ्टी सुरक्षा पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है।

Yamaha Fascino 125 मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन

Fascino 125 स्कूटर को दो वेरिएंट डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ उपलब्ध कराया गया है। अगर हम इसके पहले वेरिएंट यानी डिस ब्रेक वजन की बात करें तो उसमें आपकोडार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मेटैलिक, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर की सुविधा देखने को मिलेगी। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जो की ड्रम ब्रेक वजन में आता है इसमें आपको थोड़ा काम कलर ऑप्शन मिलेंगे। सुवे कॉपर, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू इत्यादि।

Yamaha Fascino 125 कीमत होगा कुछ इतना

आई दोस्तों अब हम इस हाइब्रिड स्कूटर के एक्स शोरूम कीमत को चाहते हैं। कंपनी द्वारा इसकी शुरुआती प्राइस 79,900 रुपए से लेकर 93,430 रुपए तक रखी गई है। वहीं लोगों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि जितना इसका कीमत है उससे ज्यादा इसमें आपको सुविधा देखने को मिलेगी इसमें कई ऐसी सुविधा को भी जोड़ा गया है। जो कि अब तक के स्कूटर में नहीं मिलता था।

इसे भी पढ़े

JHEV Alfa R1 Electric Scooter माइलेज में है सबका बाप कीमत भी सस्ता और देखने में भी लगता है काफी आकर्षक..?

Kawasaki KLX 230 इसका जितना ज्यादा है फीचर्स उतना ही कम कीमत.!आइए डिटेल में जाने इस गाड़ी के बारे में

अपडेट के बाद मार्केट में आ गई Hero Karizma XMR की नई फीचर्स वाली गाड़ी, जाने इसके कीमत और एडवांस इंजन के बारे में

Leave a Reply