Yamaha RX100: जैसा की हमें पता ही है की 90’s के दशक में यामाहा की प्रचलित बाइक को कौन नहीं जानता है जिसने उस समय के हर नौजवान का दिल जीत रखा था| इस बाइक की तो बात ही निराली थी कहा जाता था की इस बाइक का इंजन एक ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनी ने बनाया था और उन्होंने इस इंजन में ट्रेक्टर जैसी ताकत डाली थी ये बाइक सिर्फ 8 सेकंड में 100Kmph की स्पीड को छू लेती थी|
इसी पिकप को देखकर ये बाइक उस समय के चोरो की भी पहली चॉइस हुआ करती थी अभी भी देखा जाये तो जिस भी व्यक्ति के पास यह बाइक है वो नयी बिको को भी बड़ी आसानी से धुल चटा देती है और लोगो के इसी प्रेम को बरक़रार रखने के लिए यामाहा इस बाइक को रीलॉन्च करने जा रहा है आइये हम इस बाइक की कुछ जानकारी ले लेते है:
Yamaha ने पहले भी इसमें एक पावरफुल 100cc इंजन प्रदान किया था जो अपनी cc के मुताबिक कुछ ज्यादा ही पावर गेनेराते करता था और अभी भी इसमें एक पावरफुल इंजन ही आएगा खबरों को अनुसार इस बार Yamaha RX100 में एक 125cc का इंजन देखने को मिलेगा जो शयद पुरानी प्रथा को आगे भी बरक़रार रखते हुए 125cc से भी ज्यादा पावर generate करेगा| बाइक की बॉडी अपने पुराने sporty look में ही रहेगी जो chrome finish के साथ आएगा|
Yamaha RX100
Yamaha RX100 को खरीदने का प्लान है तो पहले इसके features जान ले. ऐसे में आपको इस बाइक में टियरTear-drop shape का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोमेड फेंडर, अपवेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, classic-दिखने वाला taillamp और एक आधुनिक semi digital instrument cluster जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं आपको इस बार इस बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स मिलेंगी. लुक को छोड़ इसमें कई सारे चेंज आपको देखने को मिलेंगे. यह बाइक अब मार्केट में आकर क्या धमाल मचाती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है|
Yamaha RX100 की लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. लेकिन जापान में इस बाइक को लॉन्च कर दिया गया है. अभी हाल ही में कुछ सूत्रों के हिसाब से कहा जा रहा है कि yamaha कंपनी इस बाइक को 2024 के शुरुवात में भारतीय मार्किट में लॉन्च कर सकती है. खबर के अनुसार, बाइक 2025 के शुरुआत में मार्केट में उतार सकती हैं. इस लॉन्च के वजह से ही कंपनी के तरफ से कोई बुकिंग नहीं हो रह है. यामाहा की यह बाइक आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है|