You are currently viewing आ रही है बेजोड़ तहलका मचाने रॉयल एनफील्ड की Classic 650 Twin बाइक जाने इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत

आ रही है बेजोड़ तहलका मचाने रॉयल एनफील्ड की Classic 650 Twin बाइक जाने इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत

दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे की रॉयल एनफील्ड 350cc, 450cc और 650cc रेंज के लाइनअप को मजबूत करने पर तेजी से कम कर रही है। आपने अक्सर इंटरनेट पर ऐसी फोटो जरूर देखी होगी। जिसमें बाइक की रोड पर टेस्टिंग की जा रही होगी। या फिर अपकमिंग बाइक की स्पाइसी फोटो। इन्हीं में से एक नई Classic 650 Twin बाइक पर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही है। और भारतीय ग्राहक भी इसका मार्केट में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी का ऐसा मानना है। कि क्लासिक नाम उनके लिए बहुत ही लकी है। क्योंकि हाल में ही लॉन्च हुई क्लासिक 350 सीसी की बाइक कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा कराई है। इसलिए कंपनी एक बार फिर क्लासिक 650 के नाम से एक बाइक को और लॉन्च करने पर काम कर रही है।

Classic 650 Twin की शानदार स्पेस

यह बाइक मार्केट में 19 इंच के फ्रंट साइज तथा 18 इंच के रियर व्हील के साथ आने की उम्मीद है। और इसके हार्डवेयर के बारे में बात करे। तो आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर रहेंगे। इसमें दोनों ओर ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी जाएगी। जो की डुएल चैनल ABS से लैस होगा। और इसमें वेरिएंट के आधार पर एलॉय या वायर-स्पोक्ड ऑप्शन मिलेंगे।

Classic 650 Twin की देखे डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की Classic 650 Twin बाइक काले रंगों से रंगे तथा दोनों ओर पोजीशन लाइट और स्टाइलिश राउंड हैडलाइट की सुविधा दी गई है। कंपनी द्वारा इसकी टेस्टिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। इसमें एक लंबा मडगार्ड, स्ट्रेट ड्राइव हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग भी दिए गए हैं। रियर में इसके एक राउंड शेप्ड टेललैंप और डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। तथा इसके कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखे गए हैं।

Classic 650 Twin का धाकड़ फीचर्स

कंपनी द्वारा इस बाइक के फीचर्स को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी को सजा नहीं किया गया है। फिर भी इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन डिस्प्ले होने की संभावना है। और दो ट्रिप मीटर और क्लासिक 350 वाला स्विचगियर जैसी सुविधा भी देखने को मिल सकती है। 650cc बाइक क्रूजर टेलीस्कोपिक से धाकड़ तरीके से लैस हो सकती है। कंटाप ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक जैसी सुविधा को भी दिया गया है। इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी लगाया गया है।

Classic 650 Twin की पावरफुल इंजन

नई रॉयल एनफील्ड 650 बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाले ही 648cc, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन को लगाया गया है। और स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है। यह इंजन 7250 rpm पर 47 bhp की पॉवर और 5250 rpm पर 52Nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करने में बिल्कुल सक्षम रहता है।

Classic 650 Twin की कब होगी लॉन्चिंग

2025 के शुरुआती महीना में इसकी लॉन्चिंग कंपनी द्वारा की जा सकती है लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दिया गया है कि इस बाइक की लॉन्चिंग अखिलेश साल के शुरुआती महीना में ही की जाएगी। क्योंकि रॉयल एनफील्ड 650 की अभी तक कोई भी टाइमलाइन जारी नहीं की गई है।

Classic 650 Twin की कीमत जाने

आने वाली रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 की कीमत भारतीय ग्राहकों के हित में होने वाली है और इस बाइक की शुरुआती प्राइस लगभग ₹3 लाख हो सकती है। प्रिंस के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए बाइक की आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।

इसे भी पढ़ें:-

JHEV Alfa R1 Electric Scooter माइलेज में है सबका बाप कीमत भी सस्ता और देखने में भी लगता है काफी आकर्षक..?

Kawasaki KLX 230 इसका जितना ज्यादा है फीचर्स उतना ही कम कीमत.!आइए डिटेल में जाने इस गाड़ी के बारे में

अपडेट के बाद मार्केट में आ गई Hero Karizma XMR की नई फीचर्स वाली गाड़ी, जाने इसके कीमत और एडवांस इंजन के बारे में

Kia Carens EV अगले साल लॉन्च करने वाली है, सबसे लग्जरियस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज वाली कार.!

Leave a Reply