You are currently viewing Hero Mavrick 440: 210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत फीचर्स और स्पेसफिकेशन

Hero Mavrick 440: 210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत फीचर्स और स्पेसफिकेशन

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल मोटर साइकिल Hero mavrick 440 लॉन्च कर दी है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रूपये रखी गई है। Hero mavrick 440 के कुल 3 वेरिएंट है। और इस बाईक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। चलिए हीरो की इस सबसे महंगी मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से बताते है।

5000₹ से कर सकते है बुकिंग:

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया है। इस बाइक को ₹5000 के टोकन मनी के जरिए बुक कर सकते हैं। ए अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है। अगर आप बाइक नहीं खरीदते हैं तो कंपनी इस राशि को वापस कर देगी। कंपनी ने तीन वेरिएंट मैं इस बाइक को लॉन्च किया है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रूपये है।

Hero mavrick 440: डिजाइन

Mavrick को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। लेकिन इसके लुक और डिजाइन अलग है। रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के मॉडर्न टच से लेस है। इसके फ्रंट ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।

बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हैंडल बार, सिंगल पीस सीट, कवर्ड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक साउंड मिलता है। शॉर्ट लुक वाला एग्जाॅस्ट बाइक को कफी दमदार दिखता है। इसके अलावा रियर मैं LED टेललाइट के साथ एक स्टेब्बी टेल सेक्शन मिलता है और इसमें स्कूप-आउट, सिंगल-पीस सीट सेटअप है।

Mavrick 440 इंजन और स्पेसिफिकेशन:

हार्ले डेविडसन X440 की तरह हीरो की नई बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेडर, BS-6, E20 ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा हुआ है। यह इंजन 27 bhp का पावर आउटपुट और 38 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्ट फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में फुल LED हेडलाइट, LED DRL और टर्न इंडिकेटर भी LED में दिए गए है।

इसे भी पढ़े :-

jeep wrangler unlimited facelift price: इस दिन लांच होगी मार्केट में ये शानदार जीप रैंगलर फेसलिफ्ट मॉडल क्या होगी कीमत यहां जाने

Bajaj Chetak: 60 हजार रूपए में 120 km की रेंज वाला शानदार स्कूटर

आम आदमी की जेब मे होगी फिट Xiaomi की ये 1000km रेंज वाली New Electric Car

BYD Tang की 700km रेंज ने Nexon Ev को किया सोचने पर मजबूर! क्या अब होगा भारतीय Ev’s का खेल खत्म?

Leave a Reply