हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में Hero NYX HX सीरीज में इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लॉन्च कि है। जिसकी शुरुआती कीमत 64,640 रूपये है। कंपनी की माने तो Hero Nyx-Hx का टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 210 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है। आईए जानते है हीरो की नई बाईक की खास बाते।
Hero electric NYX-HX : पेट्रोल डिजेल की बढ़ती कीमतों से सभी हलकान है। ईंधन के कीम तो के चलते बहुत से लोगों ने अपनी स्कूटर, कार गैराज में खडे़ करके सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट के साधन अपनाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ रहि है। लेकिन उसके माइलेज और चार्चिंग को लेकर अभी लोग संशय में है की कही मुंबई- दिल्ली के ट्रैफिक में कही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या कार धोखा न दे दे।
Hero NYX HX, व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए:
हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर कि नई रेंज कमर्शल यूज यानी छोटे-मोटे सामान की डिलीवरी पहचाने के लिए लॉन्च की है। जिसमें फ्यूल के नाम पर तनिक भी खर्चा नहीं होगा और यह इकोफ्रेंडली भी है। यह बता दुं की हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए स्कूटर कार टॉप वेरिएंट 210 किलोमीटर माइलेज के साथ है। वैसे शुरुआती वेरिएंट को आप सिंगल चार्ज में 82 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें स्वैपेबल बैटरी लगी है। योगी काफी मॉड्यूलर है।
Hero Electric Nyx-Hx के स्पेसिफिकेशन और फिचर्स:
हीरो के इलेक्ट्रिक Nyx-Hx की लंबाई 1,970 मिमी, चौड़ाई में 745 मिमी और ऊंचाई में 1,145 मिमी है। वहीं इस का वेट 755 किलोग्राम है। इसके अलावा इस में डिजिटल स्पीडोमीटर और पीछे राइडर के लिए तीन ग्रेब रेल और बोतल होल्डर दिया गया है। वही कनेक्टिविटी के लिए इस में ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए 4 लेवल दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े :-
Bajaj Chetak: 60 हजार रूपए में 120 km की रेंज वाला शानदार स्कूटर
आम आदमी की जेब मे होगी फिट Xiaomi की ये 1000km रेंज वाली New Electric Car
BYD Tang की 700km रेंज ने Nexon Ev को किया सोचने पर मजबूर! क्या अब होगा भारतीय Ev’s का खेल खत्म?