You are currently viewing Honda Dio 125 भारत में लांच हुई एक धाकड़ स्कूटर, स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ अच्छे-अच्छे को देगी टक्कर

Honda Dio 125 भारत में लांच हुई एक धाकड़ स्कूटर, स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ अच्छे-अच्छे को देगी टक्कर

दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कि बाकी ऑटो सेक्टर की कंपनियों की तरह होंडा ने भी अपना एक धांसू स्कूटर को बड़े ही बदलाव तथा पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। जब भी हम लोग स्कूटी लेने की सोचते थे। तो सबसे पहले हमारे जुबान पर एक्टिव का नाम आता था। लेकिन होंडा डीआईओ 125 आने के बाद ग्राहक के सामने दो बेहतरीन स्कूटर का आप्शन उपलब्ध हो गया है। तथा कस्टमर अपने पसंद अनुसार दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। कंपनी द्वारा इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर को भी शामिल किया गया है। जो कि इसे और भी बेहतरीन बनाने में मदद करता है। आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन क्लर्क यह इस स्कूटर की बात ही कुछ अलग है।

Honda Dio 125 स्पोर्टी डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की है भरमार

इस स्कूटर का डिजाइन काफी विशेष तरीके से अलग रूप से तैयार किया गया है। इसमें हैंडलैंप और सिल्क पोजीशन लैंप के साथ उपलब्ध होगा। क्रोम जैसे सिस्टम से लैस ड्यूल आउटलेट मफलर इसके स्पोर्टी डीएनए को बढ़ाने में विशेष रूप से मदद करता है। एग्जास्ट के कारण इसका लुक और भी आकर्षक लगता है। देखने में मॉडर्न टेललैंप, नया स्प्लिट ग्रेब रेल, वेव डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, नए ग्राफिक्स जो कि इस स्कूटर को और भी स्पोर्टी कैरेक्टर देने में मदद करता है। Honda Dio 125 में स्मार्ट फीट तथा स्मार्ट अनलॉक स्टार स्टार्ट जैसी कई सारी सुविधा को जोड़ा गया है।

Honda Dio 125 इंजन का होगा विशेष खेल

नई Honda Dio 125 में 125 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो कि एन्हांस्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। होंडा की स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी इंजन के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस एक्सीलेटर के रूप में कार्य करता है। जो की फ्रिक्शन को कम कर एनर्जी आउटपुट को प्रदान करता है। और फिर इसमें आपको साइलेंट स्टार्ट के साथ इंजन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में विशेष योगदान देता है। 12 इंच के फ्रंट व्हीकल के साथ टेलीस्कोप और इस पेंशन तथा 171 म का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।

Honda Dio 125 फीचर्सहोगा आधुनिक

Honda Dio मैं 125 फुल डिजिटल मीटर लगाया गया है जिसमें आपको रेंज डिस्प्ले करता हुआ दिखेगा। तथा इसके अलावा रैंक में मौजूद फ्यूल से आप कितनी दूरी को तय कर सकते हैं। यह भी आपको डिस्प्ले में बताया। इसके अलावा एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी जैसे जानकारी भी आपको आराम से डिस्प्ले पर नजर हो आएगा। इसके होने से रीडिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। इसके डिस्प्ले में ट्रिप क्लास साइड स्टैंड इंडिकेटर स्मार्ट की और बैट्री इंडिकेटर इकोइंडिकेटर तथा सर्विस इंडिकेटर के साथ माल फंक्शन लाइट जैसी खुबसूरती आपको देखने को मिलेगी। जो इंजन को ट्रैफिक लाइट या अन्य छोटे ब्रेक से वंचित करता है

Honda Dio 125 कीमत पर भी होगा विशेषध्यान

होंडा मोटरसाइकिल की ओर से हालमें ही Honda Dio 125 को मार्केट में लॉन्च किया गया था लांच होने के बाद ग्राहक की निग्रहेें सबसे पहले इसकी कीमत पर चाहती है तो आइए इसकी कीमत के बारे में बात करें। डियो 125 स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 83,400 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट को 91,300 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ मिलने वाली है।

इसे भी पढ़ें

JHEV Alfa R1 Electric Scooter माइलेज में है सबका बाप कीमत भी सस्ता और देखने में भी लगता है काफी आकर्षक..?

Kawasaki KLX 230 इसका जितना ज्यादा है फीचर्स उतना ही कम कीमत.!आइए डिटेल में जाने इस गाड़ी के बारे में

अपडेट के बाद मार्केट में आ गई Hero Karizma XMR की नई फीचर्स वाली गाड़ी, जाने इसके कीमत और एडवांस इंजन के बारे में

Leave a Reply