You are currently viewing Yamaha R15 V4 लाजवाब फीचर्स के साथ लाखों में लांच हुई यामाहा की ये गाड़ी एडवांस इंजन पावर के साथ

Yamaha R15 V4 लाजवाब फीचर्स के साथ लाखों में लांच हुई यामाहा की ये गाड़ी एडवांस इंजन पावर के साथ

यामाहा की कंपनी मार्केट में अपना रुतबा कायम रखने में सक्षम होती है। और हर साल यामाहा अपनी नए-नए वेरिएंट की बाइक को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। आज जिस बाइक के बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले हैं। Yamaha R15 V4 होने वाली है। जो की BS6 फेज 2 एमिशन नियमों को सपोर्ट करती हैं। और कंपनी ने इस बाइक को कुछ अलग रंगों के साथ तथा कुछ नए रंगों के साथ मार्केट में उतारा है आइए उन नई बाइक के रंगों के बारे में जानते हैं।

Yamaha R15 V4 की शानदार स्पेसिफिकेशंस

जिस प्रकार यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय ग्राहक को पसंद करते हैं। तथा उनकी पसंद को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए कंपनी इन बैकों को कुछ नए रंगों के साथ मार्केट में पेश कर रही है। डार्क नाइट एडिशन आने के बाद यामाहा आर15 वी4 में कुल चार कलर ऑप्शंस हो गए हैं। मेटैलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट (रेड और व्हाइट) जैसे कलर शामिल है। और तो और पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

Yamaha R15 V4 फीचर्स

यामाहा की इस हार्डवेयर फीचर्स की बात करें। तो इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, 282mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क, LED हेडलाइट जैसे फीचर्स होंगे। इन फीचर्स के अलावा और भी एक्स्ट्रा फीचर्स को ऐड किया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, Y-कनेक्ट ऐप सपोर्ट, डुअल-चैनल ABS, दो राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ट्रैक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधा को उपलब्ध कराया है।

Yamaha R15 V4 कीमत

Yamaha R15 V4 की एक्स शोरूम प्राइस 1,80,900 रुपये से शुरू होती है। और कहीं आप इसके टॉप मॉडल की तरफ देखते हैं। तो उसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,85,900 रुपये है। कलरों के हिसाब से भी आपको इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है।। जैसे डार्क नाइट एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,900 है।

इससे भी पढ़े

jeep wrangler unlimited facelift price: इस दिन लांच होगी मार्केट में ये शानदार जीप रैंगलर फेसलिफ्ट मॉडल क्या होगी कीमत यहां जाने

Hero Mavrick 440: 210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत फीचर्स और स्पेसफिकेशन

Hero NYX HX,210 किलोमीटर माइलेज देने वाली बाईक,जानिए फिचर्स और स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply