मार्केट की नई धुलंदर Citroen C3 Aircross के लिए बुकिंग विंडो 15 सितंबर, 2023 को खुलने वाली है. हालांकि, कीमतों के बारे में कंपनी द्वारा अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमतों का ऐलान अक्टूबर में किया जाएगा।
Table of Contents
Creta या Punch नही 20kmpl माइलेज वाली ये नई Suv बनी हुई है भारतीयों की पहली पसंद!
C3 Aircross, C3 हैचबैक और E-C3 इलेक्ट्रिक हैच के बाद अब भारत में इस नई फ्रांसीसी कंपनी का यह चौथा मॉडल है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा पंच और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से रहने वाला है.
Citroen की C3 Aircross का इंजन
Citroen की नई C3 Aircross को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया जाएगा। हालांकि, इसे सिंगल मैक्स ट्रिम में ही उपलब्ध कराया जा सकता है। लाइनअप में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है और यह इंजन 110bhp और 190Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखका है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा.
Citroen C3 Aircross माइलेज
माइलेज की बात करें C3 Aircross मे 18.5kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है. यह माइलेज आंकड़ा हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से ज्यादा है. इसलिए मार्केट मे इन गाड़ियों से इस नई कंपनी की टक्कर होनो तय है।
यह भी पढ़े | गाँव की गोरी लग रही Janhvi Kapoor इस vintage saree look में, photo देख लड़को का दिल मचल रहा
Citroen C3 Aircross फिचर्स
फीचर्स के मामले मे C3 Aircross में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने मिल जाता है। इसमें 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट और ड्राइवर की सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट मिल जाता है. इसके अलावा भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं.
सेफ्टी फिचर्स
C3 Aircross में स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक (SFP) के तौर पर डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया जाता है.
Citroen C3 aircross price/ किमत
मार्केट में मौजूद मजबूत दावेदारी रखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी से भिड़ने के लिए कंपनी को प्राइसिंग बहुत सोच-समझकर रखनी होगी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें | Urfi Javed दिखी लटका हुआ Aquarrium पहने, Aquarrium Balette नाम की इस पोशाक में Urfi के bold look का video होरहा वायरल