You are currently viewing Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant इस वेरिएंट के कार को क्यों खरीदना होगा जरूरी जाने कीमत के साथ सभी वेरिएंट की फुल डिटेल चुटकियों में

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant इस वेरिएंट के कार को क्यों खरीदना होगा जरूरी जाने कीमत के साथ सभी वेरिएंट की फुल डिटेल चुटकियों में

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की ओर से कंपैक्ट एक्सयूवी सेगमेंट को Fronx को हरी झंडी दिखा दिया गया है। भारतीय ग्राहक इस गाड़ी का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि इसके तुरंत बाद कंपनी ने चुपचाप Delta Plus (O) Variant को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे की एक्सयूवी के किस वेरियन को खरीदना आपके लिए समझदारी हो सकती है। तथा किस वेरिएंट में कौन से फीचर को नहीं दिया गया है। जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant की जानकारी

Fronx कुल पांच अलग वेरिएंट में तैयार किया गया है। इनमें बेस वेरिएंट सिग्मा है। और जब आप सिग्मा के आगे जाते हैं। तो सबसे बढ़िया वेरिएंट डेल्टा को माना गया है। फिर डेल्टा प्लस, जेटा और टॉप वैरियंट के तौर पर अल्फा वेरिएंट आता को रखा गया है। इनमें से डेल्टा और सिग्मा वेरिएंट को 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ तैयार किया जाता है। और अगर हम उन तीन वेरिएंट की तरफ देखते हैं तो उसमें 1 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है। अगर आप Maruti Fronx को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले हमारे द्वारा बताए गए इस रिव्यू को पूरा पढ़ें।

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant कितना दमदार है इंजन

जिस तरह इसके डिजाइनिंग पर काफी ध्यान दिया गया है उससे ज्यादा इसके इंजन पावर को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया है इसमें आपको1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटिड इंजन मिल जाता है। एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क का पावर जेनरेट करने का क्षमता मिलता है। इसे पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक विकल्प के साथ तैयार किया गया है। और अगर देखे तो 1 लीटर टर्बो इंजन से एक्सयूवी को 100.06 स की पावर के 147.6 न्यूटन मीटर का टार्क उपलब्ध होता है। तथा इसमें 5 गियर वाले मैन्युअल ट्रांसमिशन को भी ऐड किया गया है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसी सुविधा भी आपको देखने को मिलने वाला है।

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant फीचर्स की जानकारी

Fronx बेस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ फीचर्स को नहीं ऐड किया है। तथा Delta वेरिएंट में मिलने वाले हैं ऐसे कुछ अलग फीचर्स। आइए स्टेप बाय स्टेप तरीके से Delta वेरिएंट के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। इनमें हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, ऑटो इनसाइड रियर व्यू मिरर, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे सुविधा को कंपनी ने इसके फीचर्स को और भी एडवांस बनाने के लिए ऐड किया है। इसके अलावा ट्विटर्स, एमआईडी, वायरलैस स्मार्ट चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, को दिया गया है। इंजन पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, फास्ट यूएसबी चार्जर, फ्रंट फुटवैल इल्यूमिनेशन इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant क्या है सेफ्टी का मामला

इस गाड़ी को अगर आप सेफ्टी के लिहाज से देखते हैं। तो वह भी काफी शानदार रखा गया है। डेल्टा और डेल्टा+ दोनों वेरिएंट में एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर डिफॉगर को कंपनी द्वारा ऐड किया गया है ताकि सफर कर रहे यात्री की सेफ्टी से कोई खिलवाड़ नो हो।

Maruti Fronx Delta Plus (O) Variant कीमत का है बड़ा खेल

कंपनी की ओर से इस फोर व्हीलर कर की शुरुआती प्राइस 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की रणनीति है। अगर इसके आप टॉप स्पेशल वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो उसके लिए आपको 13.13 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत का भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी की ओर से सिग्मा डेल्टा डेल्टा प्लस जेटा और अल्फा जैसे 5 वेरिएंट की शानदार पेश्क की गई है।

इसे भी पढ़ें

Hero Splender Plus Xtec: जानिए किंमत और फीचर्स

Bajaj Chetak: 60 हजार रूपए में 120 km की रेंज वाला शानदार स्कूटर

Hero Mavrick 440: 210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत फीचर्स और स्पेसफिकेशन

This Post Has One Comment

Leave a Reply