BYD Tang: चाइनीज़ कार निर्माता कंपनी BYD ने हाल ही में Tang नामक इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है जिसने रेंज के मामले मे झंडे ही गाड़ दिए है. यह भी कहा जाने लगा है कि अगर ये कार भारत आ गई तो इलेक्ट्रिक कारों में टाटा मोटर्स का खेला समाप्त कर सकतीं हैं।
BYD Tang की 700km रेंज ने Nexon Ev को किया सोचने पर मजबूर! क्या अब होगा भारतीय Ev का खेल खत्म?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामो के कारण लोग इवी गाड़ी को पहली पसंद बना रहे है। पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में उतारा है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा और एमजी जैसी कई कंपनियां अच्छी संख्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं। अधिक कीमत, कम रेंज और चार्जिंग की दिक्कतो के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार बहुत धीमी है।
कार निर्माता कंपनियां अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को बढ़ाने मे और बैटरी की क्षमता को बढ़ाने के लिए जी तोड़ काम कर रही है. हालांकि, इस तकनीक में चीन की एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता काफी आगे निकल चुकी है. कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कारें बना डाली है जो रेंज के मामले में टेस्ला की कारों को टक्कर दे रही है।
चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने हाल ही में Tang नामक इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया है जिसने रेंज के मामले मे झंडे ही गाड़ दिए है. यह भी कहा जाने लगा है कि अगर ये कार भारत आ गई तो इलेक्ट्रिक कारों में टाटा मोटर्स का खेला समाप्त कर सकतीं हैं। आइए जानते हैं BYD Tang के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में-
Byd Tang मे नई बैटरी तकनीक का उपयोग किया गया है
BYD अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी में खुद की विकसित की गई ब्लेड बैटरी (Blade Battery) का इस्तेमाल कर रही है। भारत में बिकने वाली Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में भी कंपनी इसी बैटरी का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी Tang माडल में हाई डेंसिटी लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल कर रही है जो इसे फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक की रेंज देने में मदद करती है. यह बैटरी 110 kW तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसकी मदद से इसे केवल 30 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
BYD TANG में है 2 इलेक्ट्रिक मोटरों से है लेंस
BYD Tang को दमदार बनाने के लिए byd ने इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटरो का उपयोग किया हैं जो इसे कुल मिलाकर 516 बीएचपी की पॉवर और 680 एनएम का टॉर्क बनाकर देती है। अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के वजह से यह केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसके 214 बीएचपी मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है. यह मॉडल 565 किलोमीटर की रेंज आराम से देने मे समर्थ है।
BYD TANG मे क्या चटाक फिचर्स है यार!
अगर भारत में BYD Tang लॉन्च होती है तो इसे 7-सीटर एमपीवी वर्जन में लाए जाने की पूरी उम्मीद है. इसमें ऑल led लाइटिंग के साथ, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 31 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 स्पीकर ऑडियो, हीटेड और कूल्ड सीट्स और 8 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी इसमें ADAS फीचर सूट भी देने वाली है जिसमें लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग समेत कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. भारत में लॉन्च होने पर इस एसयूवी की कीमत 50-60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
Read More KTM 890 Adventure R Rally: 20 सितम्बर को एक धांसू bike हो रही है launch, specification जानिए